सरकार का फैसला: डीजल और जेट ईंधन के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ाया, घरेलू कच्चे तेल पर टैक्स घटाया
SubhaAugust 19, 2022
0
सरकार का फैसला: डीजल और जेट ईंधन के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ाया, घरेलू कच्चे तेल पर टैक्स घटाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Thu, 18 Aug 2022 11:01 PM IST
वैट में कमी से राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी।
- फोटो : ANI
सरकार ने गुरुवार को डीजल के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर को बढ़ाकर 7
रुपये प्रति लीटर और जेट ईंधन के निर्यात पर 2 रुपये प्रति लीटर कर दिया,
लेकिन घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर लेवी को घटा दिया। तीसरे
पखवाड़े की समीक्षा में सरकार ने डीजल के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर को
5 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 7 रुपये प्रति लीटर कर दिया और एटीएफ
(एविएशन टर्बाइन फ्यूल) निर्यात पर 2 रुपये प्रति लीटर कर वापस लाया। वित्त
मंत्रालय की एक अधिसूचना से यह जानकारी सामने आई है।
पिछले महीने सरकार ने एटीएफ निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर को समाप्त कर
दिया था। साथ ही घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर कर 17,000 रुपये
प्रति टन से घटाकर 13,000 रुपये प्रति टन कर दिया गया है।