Type Here to Get Search Results !

Corona in Delhi: रविवार को आए 24 सौ से ज्यादा मामले, सात महीने बाद संक्रमण दर 15 फीसदी

Corona in Delhi: रविवार को आए 24 सौ से ज्यादा मामले, सात महीने बाद संक्रमण दर 15 फीसदी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Sun, 07 Aug 2022 10:57 PM IST
भारी पड़ सकती है लोगों की ये लापरवाही
1 of 5
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के साथ संक्रमण दर 7.5 माह बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले दिल्ली में 22 जनवरी 2022 को कोरोना संक्रमण दर 16.36 फीसदी थी। वहीं रविवार को संक्रमण दर 14.97 फीसदी रही। हालांकि पहले के मुकाबले दिल्ली में कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। 22 जनवरी को दिल्ली में कोरोना के 11486 नए मामले सामने आए थे जबकि 45 मरीजों ने दम तोड़ा था। 
कोरोना वार्ड
2 of 5
रविवार को केवल 2423 नए मामले सामने आए जो उस समय के मुकाबले करीब पांच गुना कम हैं। कोरोना से मौत का आंकड़ा महज दो रहा। दिल्ली में पिछले कुछ माह से जांच घटा दी गई है। जांच घटने के बावजूद मामले भी बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से इसमें इजाफा देखा जा रहा है। दिल्ली में शनिवार को 16186 टेस्ट हुए, जिसमें आरटीपीसीआर से 11260 और रैपिड एन्टीज से 4926 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 39618166 टेस्ट हो चुके हैं।
विज्ञापन
खाली कोरोना वार्ड
3 of 5
बढ़ रहा है ठीक होने वालों का आंकड़ा
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना की 2423 नए मामले सामने आए। वही 1725 मरीजों को छुट्टी दी गई। जबकि दो मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1969527 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1935152 मरीज ठीक हो गए जबकि 26330 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.34 फ़ीसदी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में बढ़ते करुणा के मामलों के साथ एक्टिव केस बढ़कर 8045 हो गए। इनमें से 5173 मरीज होम आइसोलेशन में, जबकि अस्पतालों में 449 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 157 मरीज, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 124 मरीज और आईसीयू में 16 मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 228 हो गई है
कोरोना वार्ड
4 of 5
घबराने की जरूरत नहीं
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिसन विभाग में प्रोफेसर डॉ. पुलिन कुमार गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस बढ़ने के बाद भी घबराने की जरूरत नहीं। मामले बढ़ जरूर रहे हैं लेकिन मृत्यु दर काफी कम है।
विज्ञापन
कोरोना से मौत
5 of 5
22 माह को हुई थी 45 की मौत
दिल्ली में 22 जनवरी को 45 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया था जो दिल्ली में 7.5 माह बाद सबसे अधिक आंकड़ा था। इससे पहले 5 जून 2021 को 60 मरीजों ने कोरोना से जान गवाई थी।


from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.