Type Here to Get Search Results !

Laal Singh Chaddha: वितरकों के मुआवजा मांगने की खबर निकली झूठी, वॉयकॉम 18 ने बताई कमाई की असली रिपोर्ट

Laal Singh Chaddha: ‘लाल सिंह चड्ढा’ को करोड़ों के नुकसान की खबर झूठी, वितरकों का नाम लेकर किसने साधा निशाना

अमर उजाला, मुंबई Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Thu, 18 Aug 2022 09:02 AM IST
लाल सिंह चड्ढा
1 of 5
छह ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक ‘लाल सिंह चड्ढा’ को फ्लॉप कराने की क्या किसी संस्था या संगठन ने ‘सुपारी’ ली थी? देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के नियंत्रक अधिकार में काम करने वाले फिल्म स्टूडियोज वॉयकॉम 18 स्टूडियोज ने इसकी जांच शुरू कर दी है। स्टूडियो ने उन सारी खबरों को भी बेबुनियाद बताया है कि जिसमें कहा गया कि फिल्म का देश भर में वितरण करने वालों ने इसके फ्लॉप होने पर मुआवजे की मांग की है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के खिलाफ मुंबई की एक बड़ी एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट के रिलीज के पहले से ही मोर्चा खोलने की बात शुरुआती जांच में सामने आई है। देश की बाकी तमाम न्यूज वेबसाइट्स ने इसी पोर्टल से खबरें लेकर अपने पोर्टल पर चलाईं और इसके पहले ना तो इनकी स्वतंत्र जांच की और ना ही इस बारे में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बनाने वाली कंपनी से किसी ने बात करने की कोशिश की।
लाल सिंह चड्ढा
2 of 5
समीक्षकों को प्रभावित करने की पूरी कोशिश
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ सीधी तरह से एक बड़े दुष्प्रचार का शिकार हुई फिल्म का उदाहरण बनकर उभरी है। फिल्म समीक्षकों के लिए मुंबई में हुए प्रेस शो में भी देश के बड़े अखबारों और शीर्षस्थ वेबसाइट्स के समीक्षकों के आसपास जानबूझकर ऐसे लोग बैठे दिखे जो फिल्म के दौरान थोड़ी थोड़ी देर में नकारात्मक प्रतिक्रियाएं करते रहे। यही नहीं फिल्म के इंटरवल के दौरान भी इन समीक्षकों को उकसाने की कोशिश की गई। जानबूझकर फिल्म को डॉक्यूमेंट्री जैसा, फिल्म की रफ्तार धीमी होना और फिल्म का देसी दर्शकों से सीधा संवाद ना बना पाना जैसी बातें भी इंटरवल के दौरान समीक्षकों के आसपास की जाती रहीं। फिल्म की समीक्षाएं मिश्रित रहीं। लेकिन जिन लोगों ने भी फिल्म की तारीफ की, उनको सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया।
लाल सिंह चड्ढा
3 of 5
गुरुवार को पूरा होगा पहला हफ्ता
फिल्म की रिलीज का पहला हफ्ता गुरुवार को पूरा हो रहा है। लेकिन, तमाम उत्साही डिजिटल पत्रकारों ने फिल्म को चौथे दिन से ही फ्लॉप लिखना शुरू कर दिया बिना इस बात की परवाह किए कि कई बार फिल्में दूसरे हफ्ते में भी कमाल कर जाती हैं और किसी फिल्म के हिट या फ्लॉप होने का फैसला आमतौर पर फिल्म के सिनेमाघरों से उतर जाने के बाद ही सुनाया जाता है। लेकिन, एक मुहिम के तहत ये भ्रम भी खूब फैलाया गया कि फिल्म फ्लॉप हो चुकी है और फिल्म के वितरकों ने इसे बनाने वालों से मुआवजा मांगना शुरू कर दिया है। जबकि असलियत ये है कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बनाने वाली कंपनी वॉयकॉम18 देश के दिग्गज स्टूडियोज में शामिल है और ये अपनी फिल्में पूरे देश में खुद ही वितरित करती रही है।
अजित अंधारे
4 of 5
वॉयकॉम18 के सीओओ ने बताई सच्चाई
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के खिलाफ चल रही इस कथित मुहिम पर अब वॉयकॉम18 स्टूडियोज के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) अजित अंधारे ने खुलकर हैरानी जताई है। वह कहते हैं, ‘फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के वितरण का काम तो खुद उनकी कंपनी ने किया है। हमने ही फिल्म बनाई है। बीच में कोई दूसरा वितरक भी शामिल नहीं है तो फिर ये मुआवजा कौन मांग रहा है और किससे मांग रहा है?’ अंधारे ने उन खबरों का भी खंडन किया जिसमें कहा गया कि फिल्म बनाने वालों को करोड़ों का नुकसान हो गया है।
लाल सिंह चड्ढा
5 of 5
फिल्म ने निकाल ली अपनी लागत
अजित अंधारे कहते हैं, ‘फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अब भी सिनेमाघरों में चल रही है और इस फिल्म को लेकर एक रुपये का भी नुकसान अब तक नहीं हुआ है।’ जानकार बताते हैं कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चली बहिष्कार मुहिम का असर फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भले हुआ हो लेकिन फिल्म ने विदेश में शानदार कारोबार किया है। यही नहीं फिल्म का अभी चीन में रिलीज होना बाकी है और वहां आमिर खान की फैन फॉलोइंग को देखते हुए फिल्म के वहां भी दमदार कारोबार करने की उम्मीद है। फिल्म के सैटेलाइट, डिजिटल, म्यूजिक, एयरलाइंस प्रसारण और विदेशी नेटवर्क पर प्रसारण के अधिकारों के वायदा कारोबार से इसकी निर्माता कंपनी फिल्म की लागत पहले ही वसूल चुकी है।


from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.