Type Here to Get Search Results !

Maa Tujhe Pranam: ताजनगरी में 10 अगस्त को वॉक फॉर यूनिटी से होगा ‘मां तुझे प्रणाम’ का आगाज

Maa Tujhe Pranam: ताजनगरी में 10 अगस्त को वॉक फॉर यूनिटी से होगा ‘मां तुझे प्रणाम’ का आगाज

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 09 Aug 2022 12:03 AM IST
सार

अमर उजाला के अभियान मां तुझे प्रणाम का आगाज इस बार विद्यार्थियों की वॉक फॉर यूनिटी से होगा, जोकि आगरा कॉलेज परिसर से सुबह 8:30 बजे शुरू होगी। इसके बाद 15 अगस्त तक हर दिन कार्यक्रम होंगे।

मां तुझे प्रणाम
मां तुझे प्रणाम - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा में अमर उजाला के अभिनव अभियान ‘मां तुझे प्रणाम’ का आगाज 10 अगस्त से होगा। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों की शृंखला में 10 अगस्त को वॉक फॉर यूनिटी आगरा कॉलेज परिसर से निकाली जाएगी। 12 अगस्त को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा, 14 अगस्त को वीरांगना सम्मान समारोह होगा। 15 अगस्त को आजादी की बाइक रैली निकाली जाएगी। चौराहों पर राष्ट्रगान होगा। 



अमर उजाला के अभियान मां तुझे प्रणाम का आगाज इस बार विद्यार्थियों की वॉक फॉर यूनिटी से होगा, जोकि आगरा कॉलेज परिसर से सुबह 8:30 बजे शुरू होगी। इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के छात्र हरीपर्वत चौराहे से वापस मुड़कर आगरा कॉलेज परिसर पहुंचेंगे, जहां समापन होगा।

12 अगस्त को कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

12 अगस्त को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा रात्रि 7:30 बजे से सूर सदन प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। इसमें ओज के जाने-माने कवि अलवर के विनीत चौहान, फरीदाबाद के गीतकार दिनेश रघुवंशी, हरियाणवी हास्य के पर्याय दिल्ली के अनिल अग्रवंशी, फिरोजाबाद के कौमी एकता के जनवादी शायर हाशिम फिरोजाबादी, नैनीताल की शृंगार की कवियित्री गौरी मिश्रा और गीत, हास्य रचनाकार ममता शर्मा प्रस्तुतियां देंगी। संयोजक हास्य कवि पवन आगरी अपनी रचनाओं से गुदगुदाएंगे।

वीर माताओं का किया जाएगा अभिनंदन

14 अगस्त को वजीरपुरा स्थित ऐतिहासिक पीली कोठी, महेंद्र भवन में वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन दोपहर दो बजे से होगा। इसमें शहीदों की वीर माताओं का अभिनंदन किया जाएगा। 15 अगस्त की सुबह 10 बजे मां तुझे प्रणाम के तहत आजादी की बाइक रैली, आगरा कॉलेज परिसर से दीवानी चौराहे तक निकाली जाएगी। शहर के चौराहों को सजाकर राष्ट्रगान होगा। 

मां तुझे प्रणाम के मुख्य प्रायोजक डॉ. नरेश शर्मा, एमडी, डीएम, (न्यूरोलॉजी), सह प्रायोजक एफमेक, भावना ग्रुप, बालाजी प्रॉपर्टीज ऑर्केड, पीली कोठी (महेंद्र भवन), एसोसिएट सहयोगी डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, स्टोनमैन मार्बल हैंडीक्राफ्ट, देव कंस्ट्रक्शन प्रा. लि., उत्तम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ईशान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कुंज सुप्रीम, अशोका ग्रुप, पाठशाला, बलूनी क्लासेज, डॉक्टर सोप, प्रतियोगिता दर्पण हैं।


from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.