Parliamentary Panel: एपल, गूगल समेत अन्य टेक कंपनियों की कल संसदीय पैनल के सामने पेशी
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Amit Mandal
Updated Mon, 22 Aug 2022 01:53 AM IST
सार
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार बैठक का एजेंडा ‘बड़ी टेक कंपनियों द्वारा प्रतिस्पर्धा विरोधी प्रथाओं’ के विषय पर बड़ी टेक कंपनियों के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य है।
विस्तार
एपल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन समेत अन्य टेक कंपनियों के प्रतिनिधि मंगलवार को आईटी मामलों की संसदीय समिति के समक्ष पेश होंगे। समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा ने कहा कि दुनिया की बड़ी आईटी कंपनियों की भारतीय शाखाओं के शीर्ष अधिकारी संसदीय पैनल के सामने पेश होंगे, जो डिजिटल स्पेस में प्रतिस्पर्धा विरोधी प्रथाओं को देख रहा है।
संसद की स्थायी समिति विशेष रूप से बड़ी टेक कंपनियों से संबंधित वित्त संबंधी बाजार में प्रतिस्पर्धा के विभिन्न पहलुओं पर गौर कर रही है। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार बैठक का एजेंडा ‘बड़ी टेक कंपनियों द्वारा प्रतिस्पर्धा विरोधी प्रथाओं’ के विषय पर बड़ी टेक कंपनियों के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य है।
स्विगी, जोमैटो व फ्लिपकार्ट समेत अन्य कंपनियां हो चुकी हैं पेश
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि समिति पहले ही इस मुद्दे पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई), कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और भारतीय तकनीकी फर्मों के साथ विचार-विमर्श कर चुकी है। खाद्य वितरण प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो के प्रतिनिधि, ई कॉमर्स क्षेत्र बड़ी कंपनियां फ्लिपकार्ट, कैब एग्रीगेटर ओला, होटल एग्रीगेटर ओयो और ऑल इंडिया गेमिंग एसोसिएशन को पैनल द्वारा पहले ही बुलाया जा चुका है। गौरतलब है, विभिन्न टेक कंपनियों के कथित प्रतिस्पर्धा विरोधी तरीकों के बारे में शिकायतें मिली हैं।
from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala